सुपौल, दिसम्बर 25 -- सुपौल, एक संवाददाता। रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र सुपौल के तत्वावधान में मधुबनी जिले में स्थित मिथिला हाट परिसर में जन-जागरूकता एवं बैंड प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की कार्यप्रणाली, प्रशिक्षण पद्धति तथा आपदा एवं सुरक्षा परिस्थितियों में उपयोग होने वाली तकनीकों से अवगत कराना था। कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के पाइप बैंड, ब्रास बैंड एवं जाज बैंड द्वारा अनुशासित एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत संगीत प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। वहीं एसएसबी के जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन तथा नागरिक सहायता से जुड़े अपने दायित्वों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर उपस्थित डीआईजी संजय कुमार ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल केव...