सुपौल, जनवरी 22 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की पंचायत भवानीपुर दक्षिण और उत्तर में चोरों ने बुधवार देर रात तीन घरों को निशाना बनाकर तीन लाख की संपत्ति चुरा ली। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात भीषण ढंड में चोरों ने गृहस्वामियों की गहरी नींद को भांप कर भवानीपुर दक्षिण के वार्ड 14 निवासी राजेश दास के पीछवाडे से गेट खोल कर घर में प्रवेश कर बरामदे पर रखा अनाज से भरे छोटे तीन ड्राम और कपडा वैगेरह चुरा लिया। उसी वार्ड के प्रभु यादव के दरवाजे परचून की दूकान का ताला तोड कर उसमें रखा सभी कीमती किराना का सामान चुरा लिया। चोरी वारदात की जानकारी तब लगी जब वे लोग सुबह उठकर सामान गायब देखा। वहीं चोरों ने भवानीपुर दक्षिण पंचायत की सीमा से लगी भवानीपुर उतर पंचायत के वार्ड 15 निवासी हरी लाल यादव के घर को अंतिम निशाना बनाकर उसके घर से नगदी सहि...