भागलपुर, जून 7 -- सुपौल। हिन्दुस्तान संवाददाता बकरीद (ईद-उल अजहा) त्योहार मनाने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन शनिवार को सुपौल पहुंचे। शहर के बसबिट्टी रोड स्थित ईदगाह में उन्होंने नमाज अदा की। नमाज के बाद अकीदतमंदों को गले लगाकर भाजपा नेता ने बकरीद की मुबारकबाद दी। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बकरीद ईसार और कुर्बानी का त्योहार है। भाईचारे के साथ उन्होंने त्योहार मनाने की अपील करते हुए देश के अमन-चैन की दुआ भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...