सुपौल, दिसम्बर 25 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। मोबाइल स्क्रीन पर दो खुले विचार की लड़कियों के बीच शुरू हुई दोस्ती का समापन जब सामाजिक चौखट को लांघते हुए जब मंगलवार की रात्रि एकाएक समलैंगिक विवाह में हुआ तो कस्वा से शहर में बदल रहे त्रिवेणीगंज के लिए यह महज सामान्य घटना मात्र नहीं रह गई। बल्कि यह परम्परागत और आधुनिक विचारों की टकराहट और बदलाव की कहानी बन गई है। सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर पनपे दो ग्रामीण परिवेश की युवतियों द्वारा लिया गया हैरतअंगेज फैसला दूसरे दिन भी शोशल मीडिया और इलाके के आम आवाम में चर्चा का बिषय बना रहा। दोनों युवतियों ने परंपरागत सीमाओं को चुनौती देते हुए मंदिर में विवाह कर अपने रिश्ते को न सिर्फ सार्वजनिक पहचान दी बल्कि समाज के बीच एक नई बहस छेड़ दी है। मंगलवार देर शाम हुई इस समलैंगिक शादी के फोटो-वीडियो सोशल मीडिय...