सुपौल, दिसम्बर 24 -- त्रिवेणीगंज, मनोज रोशन। इंस्टाग्राम पर दोस्ती। फिर एक-दूसरे से हुई जान-पहचान इतनी बढ़ गई कि दो युवतियों ने साथ जीने-मरने तक की कसमें खा लीं और अंतत: बीते मंगलवार की देर रात एक मंदिर में दोनों भगवान को साक्षी मानकर अग्नि के सात फेरे लिये और उम्र भर के लिए एक-दूसरे की हो गईं। दरअसल, त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र से एक अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां नगर परिषद वार्ड 18 स्थित एक मॉल में कार्यरत दो युवतियों ने आपसी सहमति से समलैंगिक विवाह कर लिया है। यह विवाह अब त्रिवेणीगंज ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार वैवाहिक बंधन में बंधी दोनों युवतियों की मुलाकात दो वर्ष पूर्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। ऑनलाइन बातचीत से शुरू हुई दोस्ती समय के...