सुपौल, नवम्बर 1 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में मौंथा तुफान का असर साफ दिख रहा है। बीती रात से लगातार हो रही बारिश से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं खेतों में कटने को तैयार धान की फसलों के गिरने से किसान मायुश हो गये हैं। गोविंदपुर के किसान अवधैश झा गुणेश्वर यादव , तेकुना के मो. कुदुस, बौआ नांग, चिलौनीदक्षिण के रामेश्वर यादव सुरजापुर के ब्रह्मदेव रजक आदि का कहना है कि पहले नवरात्रा के समय की बरसात और अब मौंथा तुफान के असर से हो रही वेमौसम की बरसात हमलोगों के लिए आफत बनकर आई है। खेतों में लगी धान की फसल देख किसान खुश हो रहे थे। कुछ खेतों में फसल काटी भी गई वो भी खलिहान में भींग गई है। किसानों का कहना है कि एक सप्ताह में व्यापक रुप से खेतों में लगी पकी धान की फसल कटनी शुरू हो जाती। लेकिन अचानक वेमौसम की बरसात और ते...