सुपौल, सितम्बर 14 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। सदर पंचायत वार्ड संख्या 16 निवासी 60 वर्षीय बिंदेश्वरी सिंह के निधन पश्चात रविवार को मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन उसके आवास पहुंचे। शोकाकुल परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करते मुखिया प्रतिनिधि ने सरकार के स्तर से आर्थिक सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान श्री मसन ने मृतक की पत्नी सुरजी देवी को मुख्यमंत्री कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत तीन हजार की राशि प्रदान की मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि दिवंगत श्री सिंह का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। मृतक के आश्रितों को पारिवारिक लाभ राशि दिलाने के लिए अपने स्तर से हरसंभव प्रयास करेंगे। मौके पर वार्ड सदस्य प्रदीप सिंह, मो हारूण आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...