सुपौल, जनवरी 21 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर मो. जहीर को 19 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। बरामद शराब उसके घर के आंगन में छुपाकर रखी गई थी। थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भपटियाही पंचायत के गढ़िया गांव वार्ड संख्या 9 निवासी मो. जहीर अवैध रूप से नेपाली शराब का कारोबार कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने उसके घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आंगन में रखे दो प्लास्टिक के बोरे से 19 बोतल नेपाली 'दिलवाले' ब्रांड की देसी शराब बरामद की गई। मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे न्यायिक हिरासत में ...