सुपौल, सितम्बर 14 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश चौक-चौराहों पर इन दिनों खुलेआम अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार चल रहा है। हालांकि समय-समय पर प्रशासन द्वारा अभियान चला कर कार्रवाई की जाती है, लेकिन इस पर रोक नहीं लग पा रहा है। इस कारोबार में बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भरा जाता है, जिससे गैस लीक होने से कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...