सुपौल, अगस्त 21 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के वंशी चौक के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर गया। ईस घटना में थाना क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत के मटकुरिया वार्ड 5 निवासी रमेश सरदार के 22 वर्षीय पुत्र सुरेश सरदार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे डायल 112 पुलिस की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने जख्मी का प्राथमिक उपचार किया। जख्मी सुरेश सरदार ने बताया कि वे डपरखा से मेला देखकर लौट रहे थे, इसी दौरान बाइक असंतुलन होकर गिर पड़ा और जख्मी हो गए। वहीं दूसरी घटना में एनएच 327 ई पर थाना क्षेत्र के बघला गांव के पास हुई। जहाँ जागुर निवासी कुमोद कुमार राम बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसे परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ ड्युटी पर मौजूद चिकित्सक द्वार...