सुपौल, दिसम्बर 22 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र की नगर पंचायत सिमराही वार्ड तीन में रविवार को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव किया। जबकि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग व लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर अतिक्रमण हटान की कार्रवाई जारी रखी और आखिर अतिक्रमण हटाया गया। दरअसल, सिमराही वार्ड तीन स्थित महादलित टोला में पिछले 14 वर्षों से चले आ रहे एक जमीन विवाद का रविवार को अंत हो गया। मामला साल 2011 से ही वीरपुर कोर्ट में लंबित था। जबकि साल 2018 में उक्त जमीन खाली कराने के लिए कोर्ट में इसके निष्पादन की प्रक्रिया शुरू हुई। इस बीच विभिन्न कारणों से इसमें विलंब होता रहा। इस दौरान 21 दिसंबर को वीरपुर कोर्ट की ओर से अतिक्रमण खाली कराने का आदेश जारी किया गया। इस आदेश के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन मजिस्ट्रेट की मौजूद...