सुपौल, जनवरी 24 -- पिपरा, एक प्रतिनिधि। पिपरा विधायक सह बिहार विधासभा के सत्तारूढ़ दल के सचेतक रामविलास कामत ने गुरुवार को पिपरा बाजार पहुंचकर पांच अग्निपीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान विधायक ने अंचलाधिकारी से बात कर अग्निपीड़ित परिवारों को सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि अगलगी की घटना में हुई क्षति को तो पूरा नहीं किया जा सकता है, लेकिन सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पिपरा थाना में दमकल उपलब्ध नहीं होने की जानकारी पर विधायक ने अधिकारियों से बात कर अविलंब थाना में दमकल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष उद्यानंद विश्वास, समाजसेवी बसंत गुप्ता, रंजीत मंडल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्त...