सुपौल, जनवरी 20 -- सुपौल, एक संवाददाता। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी सुपौल शाखा की ओर से मंगलवार को किशनपुर प्रखंड के छटूपट्टी सुखासन वार्ड 18 में पिछले दिनों हुई भीषण अगलगी के पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। अगलगी में 12 परिवारों का घर व सामान राख हो गया था। रेड क्रॉस ने पिपरा विधायक रामविलास कामत के साथ तिरपाल, कंबल, मच्छर दानी व हाईजीन किट प्रदान किया। इस मौके पर रेड क्रॉस चेयरमैन डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह ने कहा कि रेड क्रॉस हमेशा आपदा पीड़ित परिवार को मानवीय सहयोग करती है। मौके पर सचिव राम कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष अभय तिवारी, मो खुरशीद आलम, चंद्र शेखर चौधरी,अमर नाथ, मोहित कुमार सहित स्थानीय लोग उपस्थिति रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...