सुपौल, दिसम्बर 23 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 57.20 डभारी चौक पर अचानक आग लगने से भीषण तबाही मची। अगलगी की इस घटना में 15 दुकान और दो आवासीय घर समेत करीब 30 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग सोमवार की रात करीब 9 बजे हुई। इसके बाद वहां अफरा-अफरा मच गई और किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला। अगलगी की वजह बिजली की शॉट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब 8 बजकर 50 मिनट में राकेश सिंह के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से आग की लपटें उठी थी। दुकान में आग के रिपेयरिंग सहित अन्य सामान होने की वजह से आग कुछ ही पल में विराकल रूप धारण कर ली। जब तक लोग कुछ समझ पाते और आग बुझाने के लिए दौड़ते तब तक विजय सिंह के स्पेयर पार्ट्स की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लप...