सुपौल, अगस्त 21 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता । करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत बौराहा पंचायत के वार्ड -12 में मंगलवार देर शाम लगी भीषण आग में आठ घर जल कर राख हो गए। पीड़ित परिवारों ने बताया कि अगलगी में दो लाख नकदी सहित करीब 25 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पीड़ित राम अवतार साह ने बताया कि मंगलवार की देर शाम घूर की आग से मवेशी घर में आग लग गई। फिर देखते ही देखते आठ घर आग की भेंट चढ़ गए। सूचना के बाद तीन दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की घंटों मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। तबतक रामअवतार साह, सुरेश साह, लाल बहादुर साह, लखन साह, गणेश साह, बिनोद साह, प्रमोद साह, राजदेव साह का घर सहित नगदी, जेवरात, अन्न, वस्त्र सहित महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए। पीड़ित राम आवतार साह ने बताया कि उसके 2 लाख नगदी भी जल गए। स...