सुपौल, जनवरी 9 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंचल से साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जमीन से जुड़े दाखिल-खारिज, परिमार्जन और बंटवारे जैसे कार्यों को शीघ्र कराने का झांसा देकर ठगों ने अंचल कार्यालय के नाम पर एक व्यक्ति से हजारों रुपये ऐंठ लिए। साइबर ठगों ने खुद को अंचल कर्मी बताते हुए अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर ऑनलाइन भुगतान की मांग की। जानकारी के अनुसार पीड़ित मुकेश कुमार ने अंचल कार्यालय में भूमि बंटवारे के लिए आवेदन दिया था। इसी दौरान उन्हें फोन कर काम जल्दी निपटाने के नाम पर 2,440 रुपये ऑनलाइन भेजने को कहा गया। इसके बाद ठगों ने उनके भाई को भी कॉल कर इसी बहाने पैसे मंगवाए। इस तरह कुल 4,880 रुपये की ठगी कर ली गई। जब पीड़ित ने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की तो संबंधित मोबाइल नंबर बंद मिला, जिससे ठगी का खुलासा हुआ। घट...