भागलपुर, अक्टूबर 27 -- सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर पंचायत के वार्ड 5 में कब्रिस्तान तक पहुंचने के लिए पुलिया का निर्माण कार्य नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि छिटही हनुमान नगर पंचायत के वार्ड 5 में कब्रिस्तान की घेरा बंदी एक बीघा से अधिक की जमीन में सरकारी स्तर पर चहार दिवारी का निर्माण कार्य कराया गया है। लेकिन मुख्य सड़क से कब्रिस्तान तक जाने के लिए सीपेज के पानी से होकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को कब्रिस्तान तक जाने की मजबूरी बनी हुई है। सीपेज का पानी सालों भर जमा रहता है। जिसके कारण सुखाड के मौसम में भी पानी सीपेज का पानी पार करके कब्रिस्तान तक जाना पड़ता है। पूर्व में ही कब्रिस्तान तक जाने के लिए पुलिया का निर्माण कार्य किया गया था। लेकिन पुलिया क्षतिग्रस...