सुपौल, मई 27 -- शंकरपुर। प्रखंड मुख्यालय के कृषि विभाग के सभाकक्ष में मंगलवार को खरीफ महाभियान सह महोत्सव 2025 के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार तान्ती, बीडीओ तेज प्रताप त्यागी, मिट्टी वैज्ञानिक डॉ पंकज कुमार यादव, पशुपालन वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार,बीपीआर ओ विजय कुमार,बीईओ प्रभात कुमार,बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ प्रभात कुमार तथा मंच का संचालन किसान सलाहकार रामकुमार ने किया। कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि जिले के 80 प्रतिशत लोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कृषि से जुड़े हुए हैं। आधुनिक एवं वैज्ञानिक कृषि के द्वारा किसानों को कम लागत पर ज्यादा से ज्यादा आमदनी हो...