भागलपुर, जनवरी 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार सिंह को बुधवार को विदाई दी गई। डॉ. सिंह को क्षेत्रीय अवर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं भागलपुर प्रमंडल बनाया गया है, इसलिए बुधवार को उनका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कामकाज का आखिरी दिन था। हॉस्पिटल में आयोजित समारोह में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अविलेश कुमार व मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हिमांशु परमेश्वर दुबे ने डॉ. अजय सिंह को बुके एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मौके पर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के नोडल प्रभारी डॉ. महेश कुमार, न्यूरोलॉजी विभाग के हेड डॉ. पंकज कुमार, डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ. राजीव सिन्हा, मायागंज अस्पताल के मनोरोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार भगत, हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता आदि की ...