गोपालगंज, जनवरी 21 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता मॉडल सदर अस्पताल में बुधवार को आयोजित सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक मरीजों की जांच की गई। शिविर में विभिन्न जटिल बीमारियों से पीड़ित मरीजों को जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श, प्राथमिक जांच एवं आगे के उपचार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस पहल का उद्देश्य जिले के मरीजों को उनके ही क्षेत्र में उच्च स्तरीय चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराना रहा, ताकि गंभीर रोगों के लिए उन्हें बड़े शहरों का रुख न करना पड़े। शिविर में एंडोक्राइन व ब्रेस्ट सर्जरी, हृदय शल्य चिकित्सा तथा नेफ्रोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं दीं। इनमें सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. शशि रंजन, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार, एंडोक्राइन एवं ब्रेस्ट सर...