नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आरएमएल अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में इस वर्ष भी चिकित्सा सेवाएं शुरू नहीं हो सकीं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंधित संसदीय समिति की हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ब्लॉक की साज-सज्जा, ऑक्सीजन आपूर्ति, सीवरेज प्रबंधन समेत कई जरूरी कार्य अब तक अधूरे हैं। फर्नीचर और आवश्यक चिकित्सा उपकरण भी अभी स्थापित नहीं किए जा सके हैं। ऐसे में सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं के शुरू होने में अभी और वक्त लग सकता है। एम्स और सफदरजंग के बाद दिल्ली का प्रमुख अस्पताल होने के बावजूद आरएमएल में अब तक सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं की भारी कमी है। मेडिकल, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी और रेडियोथेरेपी विभाग न होने से कैंसर के मरीजों को यहां इलाज नहीं मिल पा रहा है। लिवर से जुड़ी बीमारियों के इलाज की सुविधाएं भी सीमित...