अयोध्या, सितम्बर 12 -- अयोध्या, संवाददाता। राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज प्रबन्धन 200 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने के लिए जमीन की तलाश कर रहा है। कालेज के पुराने भवन में अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक हब बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। जिसमें रेडियोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेंटर जैसी सुविधाएं होने का दावा किया जा रहा है। इसके लिए कालेज एक निजी कम्पनी से करार करेगा। प्राचार्य डा. सत्यजीत वर्मा ने बताया कि 200 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। इस अस्पताल में ऑन्कोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलाजी की सुविधाएं दी जाएगी। जिसकी लगात करीब 200 करोड़ आने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसमें सबसे ज्यादा लगात रेडियोलॉजी के मशीन की होगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है। जमीन मिलने पर इसका प्रस्ताव शासन...