नोएडा, दिसम्बर 24 -- नोएडा संवाददाता। सेक्टर-22 के स्टेडियम में चल रहे 15वें उत्तराखंड महाकौथिग मेले के छठवें दिन बुधवार को सुबह का सत्र उत्तराखंडी सुपर मॉम प्रतियोगिता के नाम रहा। महिलाओं की वेशभूषा में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिली। सांस्कृतिक रंगों और पारंपरिक उल्लास से सजे इस सत्र में बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही। सुबह के सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि नोएडा ट्रैफिक की डीसीपी डॉ. प्रवीण रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया और कहा कि कहा कि नोएडा में महाकौथिग के मंच पर जागेश्वर धाम की झलक देखना अत्यंत सुखद अनुभव है। उन्होंने उत्तराखंडी खान-पान, परिधान और सांस्कृतिक विरासत की खुलकर तारिफ की। महाकौथिग बुधवार के सत्र का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी की गीत प्रस्तुति रही, जिसे लेकर दर...