औरंगाबाद, जनवरी 13 -- रफीगंज प्रखंड के प्राणपुर गांव में सुपर बाजार समिति का छठा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने अन्य अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन सुपर बाजार समिति के संरक्षक सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीनानाथ विश्वकर्मा ने किया। विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि सुपर बाजार की स्थापना से किसानों और मजदूरों को अपने उत्पाद बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता और स्थानीय लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा का हर व्यक्ति उनके लिए समान है और सभी के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। विधायक ने सुपर बाजार परिसर में शीघ्र उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की ...