कटिहार, जनवरी 23 -- कटिहार, एक संवाददाता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता परवेज आलम के साथ सरकारी काम करते समय हुई मारपीट मामले में पुलिस का हाथ अब तक खाली है।आरोपी को गिरफ़्तारी तो दूर अभी तक पुलिस पदाधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया गया है। इससे अभियंता की मनोस्थिति बिगड़ने लगा है। विभागीय कर्मियों का कहना है कि जब सरकारी कर्मी के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस को तीन दिन लग रहा है तो आम लोगों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में कितने दिन लगता होगा। बहरहाल पीड़ित अभियंता ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई तेज करने का अनुरोध किया है। मालूम हो कि मुफस्सिल थाना में दर्ज किए गए केस के अनुसार पीड़ित पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता ने बताया था कि वि...