नोएडा, जून 6 -- ग्रेटर नोएडा। संवाददाता नोएडा की एक कंपनी के सुपरवाइजर को बाइक सवार युवकों ने रास्ते में रोककर पीटा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता विकास कुमार सेक्टर-142 थाना क्षेत्र की लाजिक्स ब्लॉसम ग्रीन सोसाइटी में रहते हैं। वह नोएडा की एक कंपनी में सुपरवाइजर हैं। वह बुधवार को कंपनी से ड्यूटी कर दोस्त के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे। सेक्टर-143 मेट्रो स्टेशन के समीप बाइक सवार युवकों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। आरोपियों ने दोनों दोस्तों के साथ मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि यह घटना कंपनी के कर्मचारी नितिन ने करवाई है। मारपीट के दौरान आरोपियों ने नितिन का नाम भी लिया था। पुलिस ने शिकायत पर नितिन सहित मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...