कन्नौज, जनवरी 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की 96 ग्राम पंचायतों के मतदाताओं का एक बार फिर से सत्यापन कराया जाएगा। इसको लेकर सुपरवाइजरों को डुप्लीकेट सूची सौंपी गई है। अब बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन कार्य करेंगे, जिससे यदि कोई गड़बड़ी मिलती है, तो उसका समय रहते निराकरण कराया जा सके। विकास खंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को विकास खंड क्षेत्र की 96 ग्राम पंचायतों के 22 सुपरवाइजरों को मतदाताओं के सत्यापन को डुप्लीकेट सूची उपलब्ध कराई गई। अधिकारियों के मुताबिक अब बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कार्य करेंगे, जिससे यदि अभी भी कुछ गड़बड़ी या त्रुटि मिलती है, तो उसे समय रहते ठीक कराया जा सके। मालूम हो कि इस क्षेत्र में एसआईआर के तहत पुनरीक्षण कार्य चल रहा था। उसी के तहत अब एक बार फिर से मतदाताओं के सत्यापन की जिम्मेदारी बीएलओ को स...