नई दिल्ली, जनवरी 10 -- आज क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम आते ही दिमाग में सुपरकार, बुगाटी और करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां घूमने लगती हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रोनाल्डो के कार सफर की शुरुआत एक सिंपल और किफायती कार से हुई थी। बुगाटी और फेरारी से पहले रोनाल्डो जिस कार ब्रांड के साथ पहली बार बड़े लेवल पर जुड़े वह थी सुजुकी स्विफ्ट। साल 2004-05 के दौरान यह उनका पहला बड़ा ऑटोमोबाइल एंडोर्समेंट था जिसने उन्हें एक उभरते फुटबॉल स्टार से ग्लोबल कमर्शियल आइकन बनने की दिशा में आगे बढ़ाया। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।कंपनी ने खेला था बड़ा दांव उस वक्त रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हुए तेजी से पहचान बना रहे थे। एनडीटीवी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, वह अपनी ट्रॉफियों या रिकॉर्ड्स से ज्यादा अपनी रफ्तार, स्टेप-ओवर और फ्लेयर के ल...