आगरा, दिसम्बर 25 -- सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के नगला ढाब के समीप गड्ढे में भरे पानी में एक अधेड का शव उतराता मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला और शिनाख्त के प्रयास किए। मृतक बदायूं क्षेत्र का निकला। सूचना के बाद परिजन भी पहुंच गए और अधेड़ को मृत देखकर कोहराम मच गया। पुलिस पंचनामा के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार की सुबह नगला ढाब के समीप गड्ढे में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला और शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। मृतक की शिनाख्त 50 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र रामसनेही निवासी नगला सिंभू थाना उसहैत जनपद बदायूं के रूप में हुई। सूचना के बाद मृतक के परिजन भी घटना स्...