मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मोहल्ला अम्बेडकर वार्ड नं-1 स्थित सुन्दरम कॉलोनी दर्जनों निवासियों ने कॉलोनी की जर्जर व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने सड़क, पानी, बिजली व स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था कराने की मांग की है। नगर के मोहल्ला अम्बेडकर वार्ड 1 सुन्दरम कालोनी निवासियों ने बताया कि सुन्दरम कॉलोनी नगर पालिका क्षेत्र से सटी हुई है और यहां पर घनी आबादी निवास कर रही है, फिर भी बरसात के समय कॉलोनी में आने-जाने के लिए कोई पक्का मार्ग नहीं है। पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि नगर पालिका परिषद इस क्षेत्र से हाउस टैक्स वसूलती है और ग्राम फरीदनगर व ब्लॉक ठाकुरद्वारा से एन.ओ.सी. भी प्राप्त कर चुकी है, बावजूद इसके अब तक सड़क व लाइटों का कार्य नह...