पटना, दिसम्बर 19 -- जदयू प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम, परिमल कुमार और मीडिया पैनलिस्ट डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार सुनियोजित शहरी विकास से राज्य को एक नया स्वरूप और नई पहचान देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शहरीकरण को सुव्यवस्थित विकास का माध्यम बनाया जा रहा है। राज्य के 11 प्रमुख शहरों में प्रस्तावित सैटेलाइट और ग्रीनफील्ड टाउनशिप बिहार के शहरी विकास की दिशा में एक दूरदर्शी पहल है। इनके माध्यम से आधुनिक सुविधाओं का समन्वित विकास किया जाएगा। इससे आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...