नोएडा, नवम्बर 25 -- ग्रेटर नोएडा।बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से एक ग्राहक ने सोने के कंगन खरीदे और फिर नकली कंगन वापस कर दिए। दुकानदार का आरोप है कि ग्राहक ने चार लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पीड़ित सुनार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जगत फार्म बाजार में संजय वर्मा की ज्वेलर की दुकान हैं। संजय वर्मा ने बताया कि 7 अक्तूबर को गुरमीत सिंह नाम का एक ग्राहक उनकी दुकान पर आया और लगभग 4 लाख रुपये मूल्य के असली सोने के कंगन खरीदे। इसके बाद 12 अक्तूबर को गुरमीत सिंह अपनी पत्नी बताकर एक महिला के साथ दुकान पर पहुंचा और उन कंगनों को बदलने का अनुरोध किया। दुकान मालिक ने कंगन वापस ले लिए, लेकिन बाद में शक होने पर जांच की गई, तो कंगन पूरी तरह नकली निकले। पीड़ित को पता चला कि आरोपियों ने नकली कंगन दिए। उ...