नई दिल्ली, जुलाई 3 -- झारखंड से 15 मजदूर बेहतर आमदनी और जिंदगी की तलाश में नौकरी करने दुबई गए थे, लेकिन वहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनकी जान ही आफत में फंस गई और खाने के भी लाले पड़ गए। हालांकि अब इन मजदूरों की मदद के लिए झारखंड सरकार सामने आई है और उसने उन लोगों की सुरक्षित वापसी कराने के लिए व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। हालांकि सरकार की कोशिशों के बाद ना केवल मजदूरों को एक महीने का बकाया वेतन भी मिल चुका है, बल्कि कंपनी ने उन्हें वापस भेजने की बात भी कही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी 15 मजदूर जिस कंपनी में काम करने गए थे, वह उन्हें वेतन नहीं दे रही थी। जिसके बाद मजदूरों ने वीडियो मैसेज के माध्यम से अपनी स्थिति बताते हुए झारखंड सरकार से राज्य वापस लौटने के लिए मदद मांगी थी। अपने संदेश में मजदूरों ने दावा किया कि उन्हें महीनो...