गया, जनवरी 19 -- सुनवाई: जमीन, अतिक्रमण और जमाबंदी के मामलों की रही भरमार डीएम ने सोमवार को 300 से अधिक लोगों की सुनवाई की सोमवार और शुक्रवार को सभी कार्यालयों में नियमित होगी सुनवाई - समाधान की पहल गया जी, प्रधान संवाददाता गया जी में अलग-अलग विभाग के कार्यालयों में लोगों ने अपनी समस्या रखी। गया जी कलेक्ट्रट में जन समस्याओं की सुनवाई आम दिनों से बहुत अलग नहीं रही। अधिकतर मामले जमीन से जुड़े ही आएं। जिनमें नीचे के अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। हां, सोमवार को सुनवाई में आए लोगों को टोकन नंबर जरूर दिया गया जिससे वे आने वाले समय में अपनी शिकायत के निष्पादन की ट्रैकिंग कर पाएंगे। डुमरिया से आए उपेन्द्र पासवान ने बताया कि भू दान में जमीन मिली थी। अब चाचा लोग कह रहे हैं कि जमीन तुम्हारा नहीं है। चार बेटी है। एक की भी शादी नही...