मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- मुजफ‌फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन (रेल मुजफ्फरपुर) की शाखा कार्यकारिणी और डेलीगेट्स के चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार की रात दो बजे के बाद संपन्न हुई। सभी पदों पर एक-एक नामांकन पत्र ही प्राप्त हुए। इस लिए सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया। देर रात जारी परिणाम में सुधीर कुमार अध्यक्ष और अरविंद कुमार पासवान का चयन सचिव (मंत्री) के रूप में हुआ। उपाध्यक्ष के लिए प्रियरंजन और अंजनी कुमार निर्विरोध चुने गये। कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार, संयुक्त मंत्री चंद्रजीत यादव, केंद्रीय सदस्य रंजीत कुमार मिश्र और ऑडिटर के पद के लिए पंकज कुमार कौशल चुने गये हैं। चुनाव की पूरी प्रक्रिया बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय, पटना के निर्देशानुसार बैरिया स्थित रेल पुलिस लाइन में संपन्न कराई गई...