नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति और उनके पति इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने कर्नाटक में जारी जातिगत सर्वेक्षण में शामिल होने से इनकार कर दिया है। खबर है कि इस संबंध में उन्होंने एक घोषणापत्र भी अधिकारियों को सौंप दिया है। फिलहाल, इस पत्र को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। सितंबर में कांग्रेस शासित कर्नाटक में जाति जनगणना की शुरुआत हो गई थी। यह प्रक्रिया 7 अक्तूबर तक चलना थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते हफ्ते जाति सर्वेक्षण से काम के सिलसिले में अधिकारी मूर्ति के जयनगर स्थित आवास पर पहुंचे थे। इसपर मूर्ति कपल ने कहा कि वह इसमें शामिल नहीं होना चाहते हैं, क्योंकि वह पिछड़ा वर्ग से नहीं आते हैं और ऐसे में उनके मामले में यह सर्वे सरकार के किसी भी काम में आने वाला नहीं है।...