बदायूं, अक्टूबर 5 -- बदायूं। मानदेय से कटौती के आदेश के विरोध में आये चालकों के लिए एआरएम की ओर से राहत दी जा सकती है, लेकिन राहत तभी मिलेगी जब चालक एआरएम को लिखित में प्रार्थना पत्र देकर बताएंगे कि आगे डीजल औसत में सुधार करेंगे। इधर एआरएम ने चालकों के लिए डीजल औसत बढ़ाने के कुछ टिप्स भी दिये हैं। मुख्यालय से डीजल औसत में सुधार पर विशेष जोर दिया जा रहा है। एआरएम ने जब डीजल औसत कम देने वाले 48 चालकों के मानदेय से कटौती का आदेश जारी किया तो ये ड्राइवर आदेश के विरोध में आ गये और शुक्रवार के लिए कुछ देर के लिए संचाल रोककर विरोध जताया। जब एआरएम ने सख्ती दिखायी तो चालक संचालन के लिए तैयार हो गये। चालकों ने एआरएम से भविष्य में डीजल औसत में सुधार लाने के लिए कहा है। जिसको लेकर एआरएम ने कहा है कि मौखिक बात नहीं मानी जाएगी, ब्लकि कार्रवाई से जो चाल...