गढ़वा, दिसम्बर 15 -- गढ़वा, हिटी। जिलांतर्गत कुपोषित बच्चों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह समस्या खासकर भंडरिया, गढ़वा सदर, मझिआंव और नगर उंटारी प्रखंडों में ज्यादा देखने को मिल रही है। उसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इस चुनौती का सामना करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। जिले में चार प्रमुख कुपोषण केंद्रों में बच्चों का इलाज किया जा रहा है। उसके बाद भी जागरूकता की भारी कमी है। उसके कारण कुपोषण केंद्र में चार-पांच मरीज ही प्रत्येक महीना पहुंचत पाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार जिलांतर्गत सुदूरवर्ती भंडरिया प्रखंड में सर्वाधिक कुपोषित बच्चे हैं। जिलांतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कुपोषित बच्चों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है। उसके बाद भी कुपोषण केंद्र तक बच्चे नहीं पहुंच रहे हैं। कुपोषित बच्चों की देखरेख के लिए कुपोषण केंद्र में चिकित्सक के साथ-सा...