प्रयागराज, सितम्बर 10 -- प्रयागराज। कर्नलगंज में गणेश महोत्सव कार्यक्रम में सुदामा का पात्र निभा रहे एक युवक से अभद्रता का विरोध करने पर महिलाओं से मारपीट की गई। घर पर ईंट-पत्थर चलाए गए और गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी गई। महिला ने महाजन उर्फ शिवम गुप्ता व उसके भाई पप्पी के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। गल्ला बाजार पुराना कैंaट निवासी पूनम देवी की तहरीर के अनुसार, मोहल्ले में चार सितंबर की रात गणेश महोत्सव में सुदामा के झांकी का कार्यक्रम था। आरोप है कि उसी समय मोहल्ले के शिवम गुप्ता व पप्पी नशे में धुत होकर सुदामा का पात्र निभा रहे एक युवक व कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य से अभद्रता करने लगे। इस पर पूनम व अन्य महिलाओं ने विरोध किया तो महिलाओं से साथ मारपीट व गाली-गलौज की गई। पूनम के घर पर पत्थरबाजी की गई। उनके पति की बाइक क्षति...