धनबाद, अगस्त 25 -- सुदामडीह मेन कॉलोनी में पिछले 4 माह से पीने की पानी का भारी किल्लत से त्रस्त स्थानीय लोगो ने सोमवार को सुदामडीह फायर पैच के कार्य को अनिश्चिकालीन के लिए ठप कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगो ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। आंदोलन के नेतृत्व कर रहे प्रभात कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि पिछले 4 माह से सुदामडीह मेन कॉलोनी निवासी लोग पानी की घोर किल्लत से जुझ रहे है। पिछले 4 माह में केवल 10 दिन ही नलों से पानी आया है। लोग बारिश का पानी को इकट्ठा कर अपने दैनिक कार्यो में ला रहे हैं जबकि पीने के लिए बाजार से पानी खरीदने को मजबूर हैं। जिसे लेकर दर्जनों बार परियोजना पदाधिकारी से मुलाकात कर शिकायत की गई। परन्तु वहां से केवल आश्वासन के कुछ नही मिला। कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन ने मेन कॉलोनी के पानी के लिए करी...