सीतामढ़ी, अक्टूबर 12 -- परिहार। सुतिहारा वार्ड-10 में करंट लगने से वार्ड सदस्य राम भगत ठाकुर (40) की मौत हो गई। राम भगत लगातार दूसरी बार वार्ड सदस्य चुने गए थे। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने घटना की पुष्टि की है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई दिनों से वार्ड 10 के नल-जल में लगे सबमर्सिबल के मोटर का तार टूटा हुआ था। राम भगत ने विभाग को इसकी सूचना दी थी। लेकिन विभाग द्वारा इसे ठीक नहीं किए जाने के बाद आखिरकार राम भगत ने स्वयं ही इसे ठीक करने की सोची। शुक्रवार की देर रात राम भगत नल जल की टंकी के पास पहुंचे और विद्युत तार जोड़ने लगे। इसी दौरान वे करंट की चपेट में आ गए और करंट लगने से मौके पर ...