नई दिल्ली, अगस्त 29 -- रितिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं। हालांकि जब उन्होंने इस काम की शुरुआत की तो लोगों को लग रहा था कि वह सफल नहीं होंगी। कई लोगों ने उन्हें पैसा ना बर्बाद करने की सलाह भी दी थी। अब सुजैन ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि वह मुंबई में एक 1500 स्क्वैयर फीट का लग्जरी अपार्टमेंट डिजाइन करने का 25 से 30 लाख चार्ज करती हैं। सुजैन ने अपनी पहली सैलरी भी बताई।शुरू में मिली आलोचना सुजैन खान की मां जरीन भी मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं। वह बचपन से अपनी मां को देखती और सीखती आ रही हैं। सुजैन Zero1 Hustle by Zerodha पॉडकास्ट में थीं। वहां उन्होंने बताया कि वह पर स्क्वैयर फीट 1200 से 2000 रुपये चार्ज करती हैं। सुजैन अपनी जर्नी के बारे में बताती हैं, '2011 में हमने चारकोल प्रोजेक्ट शुरू किया था। यह भारत का प...