नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी जिक्सर और जिक्सर SF मोटरसाइकिलों को नए कलर ऑप्शन और नए ग्राफिक्स के साथ अपडेट किया है। जिससे इन मॉडलों को ज्यादा बोल्ड और स्पोर्टी लुक मिल गया है। इस अपडेट के साथ दोनों बाइक्स में नए डुअल-टोन कॉम्बिनेशन के साथ-साथ एक्स्ट्रा पर्चेज बेनिफिट और फेस्टिव ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। ये अपडेट पूरी तरह से कॉस्मेटिक हैं। दोनों मॉडलों के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन में कोई चेंजेस नहीं किया गया है। इस अपडेट के साथ, फुल-फेयर्ड जिक्सर SF अब दो डुअल-टोन कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है। इसमें मेटैलिक ऊर्ट ग्रे + पर्ल मीरा रेड और ग्लास स्पार्कल ब्लैक + मेटालिक ऊर्ट ग्रे शामिल हैं। जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 1,37,231 रुपए से शुरू होती है। वहीं, जिक्सर नेकेड अब तीन नए कलर में उपलब्ध है। इसमें मेटालिक ऊर्ट ग्रे + पर्ल मीर...