नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- ग्रीन एनर्जी स्टॉक सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Ltd) के शेयरों में आज उछाल है। कंपनी के शेयरों में आज 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में इस तेजी के पीछे की वजह मैनेजमेंट में नई एंट्री है। कंपनी को नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मिल गया है। सुजलॉन एनर्जी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने राहुल जैन को मुख्य नया वित्तीय अधिकारी बनाया है। वो इस पद पर 15 दिसंबर 2025 से ज्वाइन कर लेंगे। बता दें, राहुल जैन इससे पहले एसआरएफ लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर थे। उन्होंने करीब 17 साल इस कंपनी को दिया है। सुजलॉन के सीएफओ रहे हिमांशु मूडी ने अगस्त में अपना इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्होंने Samaan Capital ज्वाइन कर लिया था। उन्हें वहां डिप्टी सीईओ बनाया गया था। यह भी पढ़ें- 20% चढ़ा यह 30 रुपये...