गंगापार, सितम्बर 18 -- यमुनापार राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज रीवा में डांडो गांव चौराहा के पास की सड़क जो तीन तहसीलों बारा, मेजा कोरांव को जोड़ती है उस पर चलना किसी मुसीबत से कम नहीं है। रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग को जोडने वाली इस सड़क की हालत सुजनी से डांडो तक जिसकी दूरी लगभग 8 से 10 किलोमीटर की है इतनी खराब है कि सड़क पर से लोगों का चलना मुश्किल होता है। वाहन पास लेते समय सड़क पर बने गड्ढे से बचने के लिए लोग गिर कर घायल हो रहे हैं। जूनियर से ले कर हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों ने बताया कि हम लोग इस मार्ग से शिक्षा ग्रहण करने के लिए रोज आते जाते हैं। साइकिल से जब शाम को घर पहुंचते हैं तो सड़क पर चलने से एक दम थक जाते हैं। खस्ता हाल सड़क पर यात्रा करने से पढ़ाई के साथ-साथ दिनचर्या भी बदल जाती है। वहीं सरकार...