गोंडा, सितम्बर 15 -- धानेपुर, संवाददाता। धानेपुर इलाके की एक छात्रा ने डा एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से एम फार्मा में सूबे में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर घर परिवार समाज और जिले का नाम रोशन किया है। जिस पर इलाके की बिटिया को बधाइयां मिल रही है। धानेपुर इलाके के ग्राम पंचायत मेंघवा के मजरा भौकहवा की रहने वाली सुचिता त्रिपाठी पुत्री चंद्रशेखर त्रिपाठी ने एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से एम फार्मा में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सुचिता त्रिपाठी को प्रथम हासिल करने पर गोल्ड मेडल मिला है। एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की ओर से गोल्ड मेडल प्रदान किया है। ग्रामीण इलाके के श्री राजाराम त्रिपाठी...