मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलेदव अग्रवाल ने कहा कि लगातार समीक्षा व अधिकारियों को दिए गए निर्देशों की वजह से शुक्रवार से मुजफ्फरनगर - बिजनौर बैराज मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। मुजफ्फरनगर -बिजनौर का मुख्य मार्ग गंगा बैराज पुल अब पुनः आमजन के लिए खोल दिया गया है। विगत दिनों पुल बंद होने से नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए लगातार इस प्रकरण की समीक्षा की, आज उन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप मार्ग पर वाहनों का सुचारु आवागमन पुनः प्रारंभ हो सका।इससे आवागमन का साधन नहीं, बल्कि हजारों लोगों की दिनचर्या, व्यापार और ज़रूरतों से जुड़ा अहम संसाधन है। जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान ही हमारी प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...