मोतिहारी, अक्टूबर 9 -- सुगौली, निज प्रतिनिधि। सिकरहना नदी का तीसरे दिन भी जलस्तर में वृद्धि जारी रहा। इससे नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ के फैलाव जारी रहा। बाढ़ के पानी के फैलाव से किसानों में कोहराम मच गया है। दर्जन भर सड़कों पर विगत तीन दिनों से बाढ के पानी का बहाव जारी है। इससे विभिन्न सड़कों पर तीन दिनों से आवागमन बाधित है । जहां एक तरफ विगत तीन दिनों में निचले हिस्से के खेत खलिहानों का तैयार धान का फसल पुर्ण रुप से बर्बाद हो चुका है । वहीं बुधवार से ऊंचे स्तर के खेत खलिहानों में बाढ़ का पानी का प्रवेश करना प्रारंभ कर दिया है। नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक, दो, तीन, चार, छह, सात, नौ, दस, ग्यारह, बारह, तेरह, चौदह, पन्द्रह, अठारह में लगातार फैलाव जारी रखें हुए है। बुधवार को रेलवे कालोनी के क्वार्टर में करीब तीन फीट पानी का ...