मोतिहारी, अगस्त 28 -- मोतिहारी। सुगौली और रक्सौल के बीच 26 किलोमीटर लंबे रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार जल्द ही बढ़ने वाली है। रेलवे इस रूट पर ट्रैक बदलने का काम बड़ी तेजी से कर रहा है। इस परियोजना की कुल लागत करीब 4 करोड़ रुपये है और इसे अक्टूबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। इस मेंटेनेंस वर्क में सिर्फ पटरियां ही नहीं, बल्कि कई और चीजें भी बदली जा रही हैं। पुरानी पटरियों (रेल) व स्लीपर को हटाकर उनकी जगह नई और मजबूत स्लीपर पर पटरियां बिछाई जा रही हैं। इसके अलावा, ट्रैक के नीचे बिछी गिट्टी को भी साफ किया जा रहा है और जरूरत के अनुसार नई गिट्टी डाली जा रही है। यह सब मिलकर एक मजबूत और स्थिर ट्रैक तैयार करेगा, जो हाई-स्पीड ट्रेनों का भार आसानी से सह सकेगा। यात्रियों को मिलेगा तेज व सुरक्षित यात्रा का अनुभव: पुराने और घिसे हुए ट्रैक पर ट्रेनों ...