मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- मोतिहारी, निसं। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी यूपी से शराब की खेप लेकर आ रहे थे, जो ट्रेन से उतरकर शराब की खेप लेकर पीपराकोठी थाना क्षेत्र के बथना गांव जा रहे थे। सदर उत्पाद थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनीष सर्राफ ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर ट्रेन के जरिए भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर सुगौली पहुंच रहे हैं। जैसे ही तस्कर सुगौली में ट्रेन से उतरकर निकलने की कोशिश कर रहे थे, सभी को दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उनके ट्रॉली व पीठू बैग से विभिन्न ब्रांडों की 60 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई, जिसके बाद पीपराकोठी थाना क्षेत्र के बथना गांव निवासी प्रदीप कुमार महतो, अभिषेक कुमार, जितेन्...